घुमंतु समुदाय के लिए सहायता शिविर 13 से 30 जनवरी तक

उदयपुर,। जिला प्रशासन द्वारा विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदाय के लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिलेभर में सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये एकदिवसीय शिविर 13 जनवरी से 30 जनवरी तक उदयपुर जिले की सभी पंचायत समितियों एवं नगरीय निकायों में लगाए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि शिविरों में संबंधित समुदाय के व्यक्तियों के लिए मौके पर ही पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी), जनआधार कार्ड एवं राशन कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए निशुल्क आवेदन किए जा सकेंगे।
सहायता शिविरों की शुरुआत 13 जनवरी को पंचायत समिति गोगुन्दा एवं नगरीय निकाय फतहनगर में की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों से शिविरों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है।
