जैन पाठशाला के बालक/बालिकाओ द्वारा धार्मिक नाटक मंचन

जैन पाठशाला के बालक/बालिकाओ द्वारा धार्मिक नाटक मंचन
X

उदयपुर। सकल दिगंबर जैन समाज हिरण मगरी सेक्टर 14 महावीर भवन में श्री महावीर दिगंबर जैन दशा नागदा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री महावीर युवा परिषद द्वारा आयोजित पर्युषण पर्व के अष्टम दिन उत्तम त्याग धर्म दिवस भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ प्रारंभ हुआ । शांतिधारा का लाभ श्री अमृत लाल कांति लाल मुंडलिया परिवार को प्राप्त हुआ। अष्टम दिवस के सौधर्म इंद्र इंद्राणी श्री हितेंद्र कुमार सीमा देवी पंचोली के सानिध्य में सभी कार्यक्रम संपन्न हुए ।

पंडित संजय शास्त्री के सानिध्य में पूजन संगीतकार संजय जैन एंड पार्टी द्वारा करवाया गया ,पंडित संजय शास्त्री ने बताया कि सच्चे मन से कषाय और मिथ्यात्व का त्याग करना उत्तम त्याग धर्म है, आत्म शुद्धि के उद्देश्य से क्रोध,मान,माया और लोभ आदि विकारी भावो को छोडऩा तथा स्व और पर के उपकार की दृष्टि से अपने उपयोग के धन धान्य आदि पदार्थो का सुपात्र को दान करना भी उत्तम त्याग धर्म है ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवर लाल मुंडलिया एवं महामंत्री भूरी लाल जैन ने बताया कि उत्तम अकिंचन्य धर्म दिवस के सौधर्म इंद्र इंद्राणी दिलीप कुमार वर्षा देवी पंचोली को लाभ प्राप्त होगा। 19 सितम्बर को श्रीजी की पालकी जुलूस के रूप में गोवर्धन सागर जायगी जहां पर भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की जायगी । परिषद के अध्यक्ष हितेश मुंडलिया ने बताया कि जैन पाठशाला के बालक/बालिकाओ द्वारा धार्मिक नाटक मंचन किया गया। 16 सितम्बर को चित्र भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं समाज के प्रतिभावान बालक बालिकाओं का सम्मान 17 सितम्बर को किया जाएगा।

Next Story