मिषन पिंक टॉयलेट के कार्यों की समीक्षा, निरीक्षण

उदयपुर, । जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीया डाबी ने मंगलवार को गोगुन्दा क्षेत्र का दौरा कर मिषन पिंक टॉयलेट के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीईओ ने पिंक टॉयलेटस् का निरीक्षण भी किया।
सीईओ रिया डाबी मंगलवार शाम को गोगुन्दा पहुंची। यहां उन्होंने पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पिंक शौचालयों का निरीक्षण किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान सरकार के संकल्प पत्र 2023-24 में स्वीकृत मिशन पिंक टॉयलेट के कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मदारड़ा के भादवीगुड़ा, विजयबावड़ी और ग्राम पंचायत गोगुन्दा के विद्यालयों में निर्मित पिंक शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। इन शौचालयों में गुलाबी रंग से पेंटिंग, इन्सिनरेटर मशीन और पानी की सुचारू आपूर्ति की व्यवस्थाएं पाई गईं। सीईओ ने संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि शौचालयों को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए दर्पण, तौलिया जैसी आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सीईओ ने पंचायत समिति गोगुन्दा में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और किसान पंजीकरण शिविरों की प्रगति की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी महीप सिंह जागावत, सहायक अभियंता चेतन प्रकाश मीणा, स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। पंचायत समिति पहुंचने पर विकास अधिकारी महिप सिंह, प्रधान सुन्दर देवी गमेती, उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला व समाजसेवी पप्पू राणा भील ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का स्वागत किया।