सड़क सुरक्षा पखवाड़ा : मीरा गर्ल्स कॉलेज में जागरूकता व लाइव डेमो कार्यक्रम

उदयपुर, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को मीरा गर्ल्स कॉलेज में एनएसएस इकाई के सहयोग से एक भव्य एवं प्रभावशाली सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की एनएसएस की लगभग 200 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों, गोल्डन आवर का महत्व, फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका तथा सीपीआर तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के सीईओ नारायण चौधरी ने स्वयं लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से सीपीआर और प्राथमिक उपचार की विधियों को सरल भाषा में समझाया तथा यात्रा के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा सावधानियों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने छात्राओं को जीवन को सकारात्मक और सुरक्षित तरीके से जीने, ट्रैफिक नियमों के पालन और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया, वहीं डीटीओ मुकेश डाड ने लाइव उदाहरणों के माध्यम से छात्राओं को समझाते हुए जीवन की पांच महत्वपूर्ण सीख साझा की, जिनका पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संभव है।

कार्यक्रम के पश्चात सड़क पर लाइव प्रैक्टिकल सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें हेलमेट पहनने वाले व बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोका गया। हेलमेट पहनने वालों की सराहना की गई तथा बिना हेलमेट चलने वालों को नियमों की जानकारी देकर भविष्य में सुरक्षित व्यवहार अपनाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को न केवल जागरूक करना, बल्कि उन्हें जीवन रक्षक कौशलों में दक्ष बनाना भी रहा। उपस्थित सभी छात्राओं एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना की और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ सुनीता ने किया। शांतिलाल सुथार ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब पीकर वाहन नहीं चलने का संदेश दिया।

Tags

Next Story