- रोटरी मीरा नई शुरुआत ‘संपूर्णता’ थीम के साथ करेगी कार्य

- रोटरी मीरा नई शुरुआत ‘संपूर्णता’ थीम के साथ करेगी कार्य
X

उदयपुर,- क्लब ऑफ मीरा ने आगामी वर्ष 2025-26 के लिए अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की । जिसमें डॉ. रेखा सोनी को अध्यक्ष एवं कविता बल्दवा को सचिव पद, वंदना मुथा को उपाध्यक्ष, कुसुम मेहता को कोषाध्यक्ष, विजयलक्ष्मी गलूंडिया को क्लब ट्रेनर, मधु सरीन, सीमा सिंह, रतन पामेचा, वीना सनाढ्य, स्वीटी छाबड़ा, प्रीति सोगानी, राजकुमारी गांधी, माया चावत, संगीता मुद्रा, हर्ष कुमावत, मोनिका सिंघटवाडिय़ा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। पूर्व अध्यक्षों की एक सलाहकार समिति का अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नव निर्वाचित अध्यक्षा डॉ. रेखा सोनी एवं सचिव कविता बल्दवा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह समिति क्लब की दीर्घकालीन दृष्टि, अनुभव और परंपरा को आगामी योजनाओं में समाहित करने में सहायक होगी। इस वर्ष की थीम ‘संपूर्णता’ रखी गई है। एक ऐसा विचार जो रोटरी के सातों क्षेत्रों के सेवा कार्यों को एक सूत्र में पिरोता है। यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक दृष्टिकोण है जो संपूर्ण सामाजिक संतुलन, समग्र विकास और हर स्तर पर मानवीय संवेदनाओं को साथ लेकर चलने का संकल्प है। अंतरराष्ट्रीय थीम के साथ समरसता में, ‘संपूर्णता’ टीम हर क्षेत्र — स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, मातृ-शिशु देखभाल, शांति, आर्थिक विकास और युवा सशक्तिकरण — में संतुलन और सेवा की भावना के साथ कार्य करेगी। इस संकल्पना के तहत क्लब समाज के हर वर्ग को जोड़ते हुए, समग्र रूप से सेवा को विस्तार देगा।

Tags

Next Story