रन फोर विकसित राजस्थान एवं सण्डे ऑन साइकिल रविवार को

रन फोर विकसित राजस्थान एवं सण्डे ऑन साइकिल रविवार को
X

उदयपुर, । वर्तमान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को जिला प्रशासन, युडीए और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में फतहसागर झील के किनारे रन फॉर विकसित राजस्थान एवं सन्डे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

नोडल अधिकारी आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण राहुल जैन ने बताया कि रन फोर विकसित राजस्थान मैराथन व सण्डे ऑन साइकिल रैली का शुभारंभ रविवार सुबह 7.30 बजे मोतीमगरी गेट से तथा समापन टाया पैलेस पर होगा। जिला खेल अधिकारी एवं सह नोडल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि मैराथन एवं सण्डे ऑन साईकिल कार्यक्रम में सभी अधिकारीगण, कर्मचारी, खिलाड़ी, युवा, एनएसएस व स्काउट गाइड स्वयंसेवक आदि भाग लेंगे।

Next Story