17 सितम्बर से जिलेभर में प्रारंभ होंगे ‘ग्रामीण सेवा शिविर’

भीलवाड़ा। ग्रामीण अंचलों में जरूरतमंद लोगों तक विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने तथा हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलेभर में 17 सितम्बर से ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ये शिविर प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को पंचायत समितियों की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे। अभियान तब तक संचालित रहेगा जब तक जिले की सभी पंचायत समितियों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन नहीं हो जाता। उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम सप्ताह में विशेष रूप से 17 से 20 सितम्बर ( बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार ) तक प्रतिदिन शिविर आयोजित होंगे। इसके बाद शिविरों का आयोजन नियत दिवसों (गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार) को किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने यह जानकारी देकर बताया कि जिला कलक्टर जसमीत संधू के निर्देशन में ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को मजबूत करने और हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 17 सितम्बर से ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ का संचालन जिले में किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत चिकित्सा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। जिसमें ग्रामीण अंचलों में चिकित्सा विभाग की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देकर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जायेगा।

अभियान के अन्तर्गत होने वाली प्रमुख गतिविधियां-‘ग्रामीण सेवा शिविरों’ के दौरान शिविरों में आने वाले लोगों को अन्य विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ चिकित्सा विभाग द्वारा निम्नाकिंत गतिविधिया संचालित कर आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जायेगा।

उपचार एवं परामर्श सेवाएं - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर की जांच, मौसमी बीमारियों की रोकथाम व एन्टीलार्वल गतिविधियां।

एनसीडी स्क्रीनिंग - 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की बीपी, शुगर, बीएमआई व कैंसर जांच।

महिला स्वास्थ्य जांच - किशोरी एवं महिला स्वास्थ्य, एनीमिया, पोषण, बीएमआई, टीबी, सिकल सैल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर जांच।

गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच - पंजीकरण, टीकाकरण, हाई रिस्क प्रेगनेंसी पहचान व आवश्यक दवाइयां।

शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण - ड्रॉपआउट एवं लेफ्टआउट बच्चों पर विशेष फोकस।

टीबी मुक्त भारत अभियान - लक्षणयुक्त मरीजों की एनएएटी जांच, उपचार, निक्षण मित्रों के माध्यम से पोषण किट वितरण व निक्षय पोषण योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता।

रक्तदान शिविर - जिला एवं खंड स्तर पर।

लंबित यूडीआईडी कार्ड वितरण- दिव्यांगजनों के कार्ड बनाना एवं वितरण।

ईकेवाईसी एवं पीएम-जय कार्ड वितरण - लंबित कार्य पूर्ण किए जाएंगे।

जागरूकता कार्यक्रम - प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, निरामय राजस्थान अभियान थीम, तम्बाकू निषेध, नशामुक्ति, मौसमी बीमारियों से बचाव, संतुलित आहार एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जायेगा।

स्वास्थ्य परामर्श - तेल, घी, नमक एवं चीनी का सीमित उपयोग अपनाने की सलाह ‘ग्रामीण सेवा शिविर’ के दौरान शिविरों में आने वाले लोगों को दी जायेगी।

सीएमएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक, विशेषकर महिलाओं, किशोरियों और बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाऐं पहुंचाई जायेगी। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभागीय योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएँ।

Tags

Next Story