साध्वी जयदर्शिता का आयड़ तीर्थ से पाली की ओर हुआ विहार

उदयपुर, । तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में कला पूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता , जिनरसा , जिनदर्शिता व जिनमुद्रा महाराज आदि ठाणा की निश्रा में चाह माह तक ठाठ-बांठ से चातुर्मास सम्पन्न कर पाली की ओर विहार किया।
महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ में साध्वी जयदर्शिता आदि ठाणा ने सुबह मंदिर में पूजा, भक्ताम्बर का पाठ कर आयड़ तीर्थ से पाली की ओर विहार किया। रास्ते में जगह-जगह मौजूद श्रावक-श्राविकाओं से पूरे संघ के जयकरों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। वहीं 100 फीट रोड़ स्थित आदिनाथ मंदिर तक श्रावक-श्राविकाओं ने गउली बनाकर साध्वी संघ स्वागत किया। उसके बाद साईफन, इसवाल, भूताला, लोसिंग, केलवाड़ा, मजेरा, रिछेड़, चारभुजा होते हुए गोतम चौराह से पाली की ओर विहार होगा। साध्वी जी का अगला चातुर्मास पाली स्थित महावीर नगर जीनालय में होगा।
