पर्यटकों के लिए 13 से 25 जनवरी तक बंद रहेगी सहेलियों की बाड़ी

By - vijay |10 Jan 2025 7:18 PM IST
उदयपुर, । उदयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अलग-अलग स्थलों पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुएशहर का प्रमुख पर्यटक स्थल सहेलियों की बाड़ी 13 से 25 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह माननीय राज्यपाल महोदय की उपस्थिति में उदयपुर में प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर सहेलियों की बाड़ी में सिविल मेन्टीनेंस, विद्युत कार्य तथा उद्यानिकी संबंधी कार्य किए जाने हैं। इसलिए 13 से 25 जनवरी 2025 तक सहेलियों की बाड़ी में आमजन एवं पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा।
Next Story
