मंगलवार को खुले रहेंगे सज्जनगढ़ जैविक उद्यान व बर्ड पार्क

X
By - vijay |29 Dec 2025 6:50 PM IST
उदयपुर । पर्यटन सीजन के मद्देनजर वन विभाग की ओर से जैविक उद्यान सज्जनगढ़ और बर्ड पार्क गुलाबबाग मंगलवार को भी खुले रहेंगे। उप वन संरक्षक वन्यजीव यादवेंद्रसिंह चुण्डावत ने बताया कि जैविक उद्यान, अभ्यारण्य आदि स्थल आमतौर पर मंगलवार को बंद रखे जाते हैं, लेकिन वर्तमान पर्यटन सीजन के मद्देनजर मंगलवार को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ और गुलाबबाग स्थित बर्ड पार्क पर्यटकों के भ्रमण के लिए खुले रहेंगे।
Next Story
