योजनाओं का धरातल पर तीव्र गति से हो क्रियान्वयन - प्रभारी मंत्री मीणा

उदयपुर, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव उदयपुर के दौरे पर रहे। उन्होंने शनिवार सांय जिला परिषद सभागार में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वन महोत्सव कार्यक्रम एवं जिले में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के संबंध में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हेमंत मीणा ने हाल ही झालावाड के एक विद्यालय में हुई घटना के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत हुए बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप बड़ी परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की दिशा में ठोस प्रयास करने है। जल जीवन मिशन हर घर शुद्ध पेयजल पहुँचाने की महत्वपूर्ण परियोजना है, इसमें जिले के लंबित कार्यों में शीघ्र प्रगति सुनिश्चित हो और सभी फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन भी तीव्र गति से हो जिससे आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि झालावाड में हुए हादसे से सबक लेते हुए अधिकारी सभी निर्माणाधीन भवनों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर की पहली रैंक आने की प्रचुर संभावनाएं - प्रभारी सचिव
बैठक के दौरान समीक्षा करते हुए खान एवं पेट्रोलियम विभाग शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री टी रविकांत ने कहा कि आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर के प्रथम स्थान पर आने की प्रचुर संभावनाएं है। नगर निगम को इस दिशा में आज से ही जुट जाने की आवश्यकता है। जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में उदयपुर शहर को शीर्ष रैंकिंग मिले इस दिशा में ठोस प्रयास किये जाएंगे। प्रभारी सचिव ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए जा रहे पौधो की सुरक्षा हेतु भी समुचित बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में एनएफएसए के आवेदनों की स्थिति जानी, वंचित रह रहे पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए, साथ ही पीएम कुसुम योजना की जिले में भौतिक प्रगति की जानकारी ली तथा लाडो प्रोत्साहन योजना की भी की जिले में प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, भू-जल विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग, नगर निगम, पीएचईडी, राजीविका आदि विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा हुई।
बैठक में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा एडीएम दीपेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी गजपाल सिंह, समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।