सात दिवसीय भागवत कथा अमृत महोत्सव का आयोजन 2 अगस्त से

सात दिवसीय भागवत कथा अमृत महोत्सव का आयोजन  2 अगस्त से
X

उदयपुर, । बेदला रोड, शुभ सुंदर टावर, साइफन चौराहा, पेट्रोल पम्प के पास में "भागवत कथा अमृत महोत्सव" का आयोजन 2 अगस्त शनिवार से प्रारंभ होने जा रहा है । कथा का वाचन पुष्कर दास महाराज करेंगे। यह आयोजन समस्त कॉलोनी वासियों द्वारा किया जा रहा है। कथा की सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी है। गौरी शंकर अग्रवाल ने बताया यह भागवत कथा एक संस्कार भागवत के नाम से विलक्षण कथा होने जा रही है। कलश यात्रा 2 अगस्त को प्रात: 10 बजे गणेश मंदिर महावीर कॉलोनी से प्रारंभ होकर शुभ सुंदर टावर तक आएगी। कलश यात्रा में 51 महिलाएं एक जैसे वस्त्र में कलश लेकर यात्रा में सम्मिलित होगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा।

Tags

Next Story