एक रात में सात वारदात, उदयपुर के गोगुंदा में चोरों ने तोड़े ताले, पुलिस तलाश में

उदयपुर जिले के गोगुंदा कस्बे में शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की। एक ही रात में सात अलग-अलग स्थानों के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। चोरी की इस घटना का एक नकाबपोश चोर CCTV कैमरे में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1:30 बजे चोर गोगुंदा मुख्य स्टैंड पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले खूबीलाल पुत्र भगवान लाल तेली की दुकान का ताला तोड़ा। इसके बाद राम सिंह राजपूत की किराना दुकान और पास स्थित ओम जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोरी की।
इसके बाद चोर स्कूल के बाहर लगी हाथ लारियों की ओर बढ़े। रोशन वेद की दुकान के सामने आलू-पराठा विक्रेता सोहनलाल गणेश लाल लोहार की लारी, पास ही भेरूसिंह की चाय की लारी और समद खां की लारी के ताले तोड़े गए। समद खां की लारी से चोरों ने करीब 10 हजार रुपए का किराना सामान चोरी कर लिया।
इससे बाद चोर तालाब की ओर भाग गए और मोतीलाल प्रजापत के सूने मकान के ताले तोड़ दिए।
एक ही रात में सात स्थानों पर हुई इस चोरी से गोगुंदा कस्बे में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। गोगुंदा थाना पुलिस ने मौके का जायजा लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
