मकर संक्रांति से पूर्व विद्यालय में बच्चों के साथ बांटी खुशियां
उदयपुर । शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी राजकीय प्राथमिक विद्यालय भुवाणा में भारत विकास परिषद पद्मिनी द्वारा मकर संक्रांति के पूर्व विद्यालय में बच्चों को तिल्ली के लड्डू पेन पेंसिल टॉफी सहित कई चीजें उपहार स्वरूप बांटी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव संजीव भारद्वाज मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षा डॉ. शिल्पा पामेचा ने बताया कि विशेष रूप से भारत विकास परिषद वात्सल्य से राकेश नंदावत, गजेन्द्र सुराणा, ललित चौधरी लेकसिटी की पूर्व अध्यक्षा संगीता कोठारी उपस्थित थे। सचिव डॉ बलदीप शर्मा ने बताया कि ग्रुप अध्यक्षा डॉ. शिल्पा पामेचा के नेतृत्व में इस कैलेंडर वर्ष में कई कार्य किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष सोनिका चोरडिय़ा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। ग्रुप की सभी टीम सदस्य प्रीति लुणदिया, तारा नागर, कपिल भारद्वाज, वैशाली जैन, जया जैन, संगीता कोठारी ,प्रमिला पोरवाल, रेनू सिरोया, रानी गुप्ता ने यथा संभव पूर्ण सहयोग दिया।