जम्मू-कश्मीर रियासत के पूर्व महाराजा पद्म विभूषण डॉ. कर्णसिंह को श्रीनाथजी की पिछवाई भेंट

X
उदयपुर । लक्ष्मी विलास पैलेस, उदयपुर में शहर की ख्यातनाम आर्ट गैलरी “चित्रालय” के निदेशक सूरज सोनी और सिद्धार्थ सोनी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर रियासत के पूर्व महाराजा पद्म विभूषण डॉ. कर्णसिंह को नाथद्वारा शैली में बनी “श्रीनाथ जी” की पिछवाई भेंट की।
विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति शिव सिंह सारंगदेवोत ने शहर के चित्रकार ओम प्रकाश सोनी, बिजौलियाँ द्वारा बनाए चित्रों की एक पुस्तक भेंट की जिसे देख कर डॉ. कर्ण सिंह ने “राजा रवि वर्मा” के चित्रों से तुलना करते हुए, अपने कला प्रेम को बताया और अपने संग्रह के पेंटिंग्स की जानकारियां देते हुए सोनी को अपने निवास पर आमंत्रित किया।
Next Story