सिंह राजस्थान अंडर 14 क्रिकेट कैम्प के चयन

सिंह राजस्थान अंडर 14 क्रिकेट कैम्प के चयन
X

उदयपुर, । महाराणा प्रताप खेलगांव के खिलाड़ी मनुराज सिंह का चयन राजस्थान अंडर 14 क्रिकेट कैम्प के लिए हुआ है। कोच शाहरुख खान ने बताया कि मनुराज सिंह महाराणा प्रताप खेलगांव में नियमित रूप से अभ्यास कर रहे थे, जिससे उनके कौशल में सुधार हुआ और उनका चयन अंडर 14 कैम्प में हुआ। मनुराज सिंह का चयन इससे पहले सीकर के लिए अंडर 14 और अंडर 14 राजस्थान चौलेंजर डी टीम में हुआ था। जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल और खेलगांव स्टाफ ने मनुराज को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Tags

Next Story