इंटाली में सीताराम बालाजी कबड्डी अकैडमी सीजन-3 का आगाज़, छह टीमों ने दिखाया दमखम

उदयपुर । जिले के मावली उपखंड स्थित इंटाली गांव में शुक्रवार को सीताराम बालाजी कबड्डी एकैडमी इंटाली की ओर से आयोजित सीजन-3 कबड्डी लीग का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
समारोह के मुख्य अतिथि दिव्या एसोसिएट के निदेशक संपत रजक रहे, जबकि पूर्व सरपंच कालूलाल पीपाड़ा, बालाजी गोधाम के सदस्य डॉ. ललित मेनारिया और हीरालाल पीपाड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
टूर्नामेंट के संयोजक कैलाश पीपाड़ा ने बताया कि इंटाली कबड्डी लीग का यह तीसरा सफल आयोजन है। प्रतियोगिता में श्री भेरुनाथ वस्त्र भंडार, मैफसी क्लब, 7 स्टार फ्रेंड्स क्लब, श्री सावलिया एवं महादेव कंस्ट्रक्शन, मेवाड़ वॉरियर्स तथा जांगिड़ पॉवर टूल्स एंड प्रजापति इलेक्ट्रिकल्स सहित कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 14 नवंबर से 16 नवंबर तक आयोजित की जा रही है।
मुख्य अतिथि संपत रजक ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से नई खेल प्रतिभाओं को मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, ऊर्जा और टीम भावना का विकास करता है। रजक ने ग्रामीण विकास एवं युवाओं की प्रगति के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं को आवश्यक बताया।
