जीरावाला पाश्र्वनाथ मंंदिर में स्नात्र महोत्सव मनाया

जीरावाला पाश्र्वनाथ मंंदिर में स्नात्र महोत्सव मनाया
X

उदयपुर। नवरत्न कॉम्पलेक्स भुवाणा स्थित जीरावाला पाश्र्वनाथ मंदिर में रविवार को स्नात्र महोत्सव मनाया गया। श्रीसंघ के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि अतिप्राचीन चंदा पाश्र्वनाथ भगवान अलग-अलग 50 औषधियों से महाअभिषेक किया गया। 14 महास्वप्न दर्शन करवाती छोटी-छोटी बच्चियां 56 दिक्कुमारी का कर्तव्य अदा करती बालिकाओं ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

नाहर ने बताया कि प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय महाराज ने वार्षिक 11 कर्तव्य को हर श्रावक को साल में 1 बार अवश्य करने की प्ररेणा दी। स्नात्र महोत्सव में रथयात्रा से युक्त उल्लास, उमंग एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। आज का ये अनुष्ठान ह्दय में आनंद के साथ-साथ प्रभु भक्ति का बीजारोपण कराने वाला बना। सुबह 8 बजे रथयात्रा में कई श्रावक-श्राविकाओं ने लाभ लिया। चारो ओर खुशनुमा माहौल बन गया हर भक्तजनों के दिल में जीरावाला पाश्र्वनाथ दादा की श्रद्धा भक्ति आस्था का बड़ा स्थान बन गए। इस अवसर पर उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की एवं प्रभु भक्ति कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने स्नात्र पूजा का भक्ति भाव से आनन्द लिया।

Next Story