सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गहलोत ने किया दिव्य कला मेले का अवलोकन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गहलोत ने किया दिव्य कला मेले का अवलोकन
X

दिव्यांगों के साथ खेला क्रिकेट व बोसिया

स्टाल्स से की खरीददारी

उदयपुर, । दिव्यांग कलाकारों और उद्यमियों को मंच प्रदान करने के उद्देष्य से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग और नेषनल दिव्यांगजन फाइनेंस एण्ड डवलपमेंट कॉर्पोरेषन के तत्वावधान में उदयपुर में चल रहे दिव्य कला मेले का रविवार को प्रदेष के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाष गहलोत ने अवलोकन किया।

मंत्री श्री गहलोत रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे नगर निगम टाउनहॉल परिसर में आयोजित दिव्य कला मेले में पहुंचे। एनडीएफडीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक राकेष अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने मेले में देष भर से आए दिव्यांगजनों की ओर से लगाई गई स्टाल्स का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों से संवाद कर उनका हौंसला बढ़ाया। साथ ही स्टाल्स से कपड़े आदि भी खरीदे। मेला समन्वयक मनोज साहू ने बताया कि श्री गहलोत ने एक लाभार्थी को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण भी किया।

मंत्री के साथ खेल कर रोमांचित हुए दिव्यांगजन

मेले के अवलोकन के लिए पहुंचे मंत्री श्री गहलोत ने दिव्यांगजनों के लिए आयोजित हो रही खेल गतिविधियों में भी भाग लिया। उन्होंने ब्लांइड क्रिकेट तथा बोसिया खेल में भाग लेकर दिव्यंागजनों की हौंसला अफजाई की।

Tags

Next Story