विशेष निरोधात्मक अभियान, प्रदेश में अवैध शराब पर कार्रवाई - ट्रक से अवैध शराब बरामद

उदयपुर, । आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अजमेर में आबकारी दल की नाकाबंदी के तहत एक ट्रक में केरीबेग कार्टन की आड़ में रखे गए 385 कार्टन में से 18 हजार 480 पव्वे शराब विभिन्न ब्रांड की फोर सेल इन चंडीगढ़ बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। मौके से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। बांसवाड़ा में कुशलगढ़ क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई करते हुए 1500 लीटर वॉश नष्ट किया एवं 14 बोतल अवैध हथकड़ शराब बरामद की। भीलवाड़ा के शाहपुरा, बिजौलिया के चितावड़ा क्षेत्र में दबिश देकर 52 लीटर हथकड़ शराब बरामद की साथ ही जंगलरोही में एक हजार लीटर उत्तेजित वॉश एवं 5 भट्टियां नष्ट की गई। हनुमानगढ़ में नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 10 कार्टन में 480 देशी शराब के पव्वे अवैध तरीके से परिवहन करते हुए बरामद कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।
