संविधान की 75वीं वर्षगाँठ, सड़क सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

संविधान की 75वीं वर्षगाँठ, सड़क सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
X


उदयपुर, – केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित विकसित भारत @2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा और विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा किए जा रहे नवाचार की झलक देखने को मिल रही है। सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे न सिर्फ यहाँ प्रदर्शित की जा रही जानकारियों का अवलोकन करें बल्कि इसका भरपूर लाभ भी उठाएं। यह आह्वान जिला परिषद, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर ने किया। वह स्थानीय पीएम राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित पाँच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी इस बात का भी सटीक उदाहरण है कि हम लोगों तक जानकारियां पहुँचाने के लिए किस तरह से विज्ञान और आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके उन्हें रोचक बना सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से अनुरोध किया कि उन्हें अपने बच्चों को भी इस प्रदर्शनी को दिखाने के लिए लाना चाहिए।

प्रदर्शनी के चौथे दिन आज विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञ वक्ताओं के व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इसी के अंतर्गत भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, अजमेर के सहायक निदेशक श्री पराग मांदले ने भारत के संविधान के तैयार होने की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सभी नागरिकों के बीच सद्भावना और समानता का संदेश देता है। संविधान की इस भावना को लगातार सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम के एक अन्य सत्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी, बड़गाँव श्रीमती गरिमा उपाध्याय ने कहा कि विकसित भारत का सपना हम सबका साझा सपना है। इस सपने को पूरा करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उसी का नतीजा है कि आज हमें चौड़ी सड़कें, वाईफाई की उपब्लधता, आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय और अस्पताल देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने युवाओं से मोबाइल का उचित उपयोग करने का अनुरोध भी किया, जिससे कि वे अपने ज्ञान और बुद्धिमत्ता को बढ़ाकर अपने जीवन को उन्नत कर सकें।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सतीश आचार्य ने कहा कि जीवन में विकास की सही संकल्पना को समझना बहुत जरूरी है। हम आज अपने बच्चों को कार देने का सपना तो देखते हैं मगर संस्कार देने की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जबकि संस्कार उनके पूरे जीवन की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने कर्तव्यों का ज्ञान होता है, मगर सिर्फ उसका ज्ञान होने से काम नहीं चलता, उन कर्तव्यों को पूरा करने की तत्परता होना भी जरूरी है।

इस दौरान सड़क सुरक्षा तथा स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में भी उपस्थितों को जानकारी दी गई और इन विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके अलावा पुशअप, गीत गायन तथा नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विभाग से पंजीकृत कला समूह लीला देवी तेरा ताली पार्टी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विभाग के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नगर निगम, उदयपुर, डाक विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनी में एलईडी स्क्रीन, एलईडी टीवी, इंटरेक्टिव बॉल आदि अत्याधुनिक माध्यमों से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही यहाँ 360 डिग्री वीडियो, मोशन गेम्स, कैरिकेचर पोर्ट्रेट, सेल्फी पॉइंट इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। प्रदर्शनी का समापन 24 जनवरी, 2025 को सांसद श्री मन्नालाल रावत एवं राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।

Next Story