राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ: प्रचार रथों के माध्यम से गांव-गांव पहुंचा सुशासन और विकास का संदेश

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ: प्रचार रथों के माध्यम से गांव-गांव पहुंचा सुशासन और विकास का संदेश
X


उदयपुर, । प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले भर में “बढ़ता राजस्थानदृहमारा राजस्थान” अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत उदयपुर जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी मोबाइल वैन रथ गांवदृगांव पहुंचकर आमजन को सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं।

बीते करीब एक सप्ताह से लगातार चल रहे इस अभियान के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर आकर्षक ऑडियोदृविजुअल प्रस्तुतियों द्वारा सरकार की नीतियों, फैसलों और योजनाओं को सरल एवं प्रभावी तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में लोग इन मोबाइल वैन रथों के माध्यम से राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों से रूबरू हो रहे हैं।

अभियान के दौरान आमजन को सुशासन, जनसेवा, विकास और विश्वास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे राजस्थान की प्रगति से अवगत कराया जा रहा है। लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ ही सरकार के कार्यों को लेकर सकारात्मक संवाद भी स्थापित हो रहा है।

शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे रथ

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि शुक्रवार को तय रूट चार्ट के तहत मोबाइल एलईडी वैन रथ जिले की खेरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत सरेरा, महुवाल, कनबई, जायरा, खेड़ा घाटी तथा बलीचा में पहुंच आमजन को राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाएंगे।

इसी प्रकार झाडोल विधानसभा में बिछीवाड़ा, खरड़ीया, फलासिया, सडा तथा उपली सीगरी में, विधानसभा क्षेत्र मावली में मागथला, घासा, रख्यावल, विरधोलिया, नूरडा तथा सांगवा में, विधानसभा क्षेत्र उदयपुर शहर में पंचवटी चौराहा, पहाड़ी बस स्टैंड लोक कला मंडल, देवली नहर के किनारे बड के पेड़ के पास, ब्रह्मपुरी अंबा माता एवं चांदपोल पार्किंग में रथ पहुचेंगे।

इसी प्रकार उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को चणावदा, जावर, टीडी, अमरपुरा तथा खजूरी में रथ पहुंचेंगे। विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर में धावड़िया, कुन्थवास, कुण्डई, चारगदिया तथा केदारिया में विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा में घाणावल, पलासमा, झालों का कलवाणा, रोयडा, करदा, गुंदाली, ढूंढी तथा पानेर में रथ पहुंचेंगे।

Next Story