राज्य स्तरीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर 12 से

राज्य स्तरीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर 12 से
X

उदयपुर । हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के गोवर्धन विलास सेक्टर -14 में स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में 12 से 16 दिसंबर तक राज्य स्तरीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह 13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे होगा।

उल्लेखनीय है कि 10 कमरों मय बरामदा व चौक एवं बाउंड्री वाल वाली भव्य दो मंजिला स्कूल बिल्डिंग को हाल ही राज्य प्रशिक्षण केंद्र हेतु आवंटित किया गया। भवन में साफ सफाई, मरम्मत व मूलभूत सुविधाओं यथा बिजली कनेक्शन, लाइट फिटिंग, पानी, लेट बाथ, रंगरोगन आदि कार्य हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की नव गठित भवन निर्माण एवं विकास समिति के सहयोग एवं निर्देशन में स्काउट अधिकारियों, रेंजर रोवर, स्काउट एवं गाइड द्वारा किया जा रहा है। राज्य सचिव नरेंद्र ऑदिच्य, राज्य संगठन आयुक्त आर डी गिल, भवन निर्माण एवं विकास समिति के अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, विकास समिति के कोषाध्यक्ष व संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया, जिला ऑर्गेनाइजेशन शांता वैष्णव, जिला संयुक्त सचिव रमा जैन, ईश्वरी रेगर, लेखाकार पवन राठौड़ आदि ने भवन मरम्मत कार्य एवं शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सेवा कार्य में लगे स्काउट एंड गाइड ने उनका स्काउट क्लैप से स्वागत किया। उधर, राज्य स्तरीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां तकरीबन पूर्ण कर ली गई हैं। शिविर में उदयपुर जिले सहित विभिन्न जिलों से संभागी स्काउट एंड गाइड भाग लेंगे।

Tags

Next Story