राज्य स्तरीय युवा प्रतिभा पुरस्कार प्रतियोगिता आज

उदयपुर, । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा राज्य स्तरीय ‘युवा प्रतिभा पुरस्कार प्रतियोगिता’ शुक्रवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित की जाएगी।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने राज्य स्तरीय युवा प्रतिभा पुरस्कार प्रतियोगिता के बारे में बताया कि 18 से 30 वर्ष की मध्य की आयु वाले युवाओं की विभिन्न प्रतिभाएं यथा लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य वादन तथा लोकनाट्य को एक राज्य स्तरीय मंच देने एवं उनकी कलाओं को प्रोत्साहित करने एवं राज्य/देश स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में इस वर्ष की प्रतियोगिता 21 मार्च 2025 शुक्रवार को शिल्पग्राम उदयपुर में सुबह 10 बजे से आयोजित की जायेगी।

Tags

Next Story