छात्र बने शिक्षक, मनाया शिक्षक दिवस

छात्र बने शिक्षक, मनाया शिक्षक दिवस
X

उदयपुर। शहर के गारियावास स्थित महावीर एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्म दिन पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक राजकुमार फत्तावत ने की। सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को कलम और श्रीफल देकर सम्मान किया। सुबह की प्रार्थना सभा के पश्चात् शिक्षक दिवस का कार्यक्रम शुरू किया। सभी विषयाध्यापक, अध्यापिकाओं के साथ-साथ निदेशक प्रणय फत्तावत, प्रशासिका सपना गौड़, प्रधानाचार्य अरूण त्रिवेदी और समारोह मे उपस्थित थे। समारोह का आरम्भ विद्यालय प्रबन्धन समिति और शिक्षक बने विद्यार्थियों ने सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। ततपश्चात् कक्षा-7 व 8 के विद्यार्थियों ने सरस्वती वन्दना का गान किया। इसके तुरन्त बाद कक्षा-दसवीं की छात्रा खुशी शर्मा ने शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में अपना क्या योगदान दिया उस पर प्रांजल विचार प्रस्तुत कर आयोजन को सफलता के शिखर पर पहुँचाया। इसके पश्चात् प्रशासिका सपना गौड़ ने शिक्षक बने विद्यार्थियों को अनुशासनात्मक दिशा-निर्देश दिये।

प्रधानाचार्य अरूण त्रिवेदी ने शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच की सम्प्रेषणीयता पर रोचक अन्दाज में प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सतरंगी रूप प्रदान किया। इस प्रस्तुति के बाद प्रबन्धक राजकुमार फत्तावत ने कक्षा-बारहवीं के छात्र-छात्राओं को सभी कक्षाओं (नर्सरी से बारहवीं) में अध्यापन कार्य हेतु स्वस्ति शुभकामनाएँ देकर प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय परिवार को कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया एवं विद्यालय को बुलन्दी के शिखर पर पहुँचाकर सफलता का स्वर्णकलश चढ़ाने पर सराहना की। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका ज्योति भाटी ने मंजे हुए अन्दाज में किया। शुभकामना एवं सराहना के बाद शिक्षक बने सभी विद्यार्थियों ने यथानियम विषयवार अन्य कक्षाओं में अध्यापन का कार्य किया। इस बीच मध्यान्तर में विद्यालय प्रबन्धन समिति ने शिक्षक बने विद्यार्थियों को अल्पाहार कराया। शिक्षक दिवस के समारोह का समापन श्रेष्ठ छात्र शिक्षक की घोषणा कर किया।

Next Story