पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया सूचना केंद्र का अवलोकन

पीएम श्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया सूचना केंद्र का अवलोकन
X


उदयपुर, । ऋषभदेव उपखंड अंतर्गत पीपली (ब) के पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंगलाई के विद्यार्थियों ने सोमवार को सहेली मार्ग चेतक सर्कल स्थित सूचना केंद्र का अवलोकन किया। संस्थाप्रधान पन्नालाल तेली ने बताया कि विद्यार्थियों को उदयपुर भ्रमण के तहत सूचना केंद्र का अवलोकन करवाया गया जहां उन्होंने वाचनालय, अभिलेखागार, प्रदर्शनी हॉल, ऑडिटोरियम, खुला रंगमंच आदि का अवलोकन क़िया। अभिलेखागार में पांच दशक से भी अधिक पुराने समाचार पत्रों को देख विद्यार्थी अभिभूत हुए। इस दौरान सूचना केंद्र सहायक जनसंपर्क अधिकारी जयेश पण्डया, विद्यालय स्टाफ के प्रिंस जोशी, रीना मीणा, सूचना केंद्र स्टाफ लक्ष्मण सिंह, हीरालाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story