सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आज से उदयपुर प्रवास पर

By - vijay |24 Dec 2025 11:50 PM IST
उदयपुर, । सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायधीश जस्टिश विपुल एम. पंचौली गुरूवार को सड़क मार्ग द्वारा अहमदाबाद से उदयपुर आएंगे। उनका शहर में तीन दिन प्रवास रहेगा। वे शनिवार 27 दिसंबर को सडक मार्ग द्वारा अहमदाबाद हेतु प्रस्थान करेंगे।
Next Story
