सूचना केंद्र में दो दिवसीय जिला विकास एवं जनजातीय गौरव प्रदर्शनी का टीएडी मंत्री ने किया शुभारंभ

उदयपुर, । भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों एवं जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को सूचना केंद्र में दो दिवसीय जिला विकास एवं जनजातीय गौरव प्रदर्शनी का शुभारंभ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी तथा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने संयुक्त रूप से मौली खोलकर किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जनसंपर्क उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के बारे में अतिथियों को जानकारी दी। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न थीमदृआधारित सेक्शनों और जनजातीय योद्धाओं संक्षिप्त जीवनी की जानकारी देते हुए अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया।
प्रदर्शनी में केंद्र-राज्य सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों के उत्थान के लिए संचालित विकास योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा बुनियादी ढांचा सुदृढ़ीकरण से जुड़ी उपलब्धियों को आकर्षक विजुअल पैनल माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। साथ ही जनजाति नायक राणा पुंजा, गोविंद गुरु, कालीबाई, टांटिया भील, सहित देशभर के आदिवासी नायकों की संक्षिप्त जीवनी के बारे में भी दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी में आमजन और विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में युवा, कॉलेज विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य में हुए परिवर्तनकारी विकास कार्यों तथा जनजाति नायकों के संघर्ष और योगदान को करीब से जाना। उद्घाटन के अवसर पर उपायुक्त टीएडी निरमा विश्नोई, अतिरिक्त निदेशक सांख्यिकी ज्योति मेहता, संयुक्त निदेशक कॉलेज शिक्षा सतीश आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी विपुल शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय कुमार सोमपुरा, जयेश पण्डया सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सूचना केंद्र वाचनालय का किया अवलोकन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से किया संवाद
प्रदर्शनी उद्घाटन पश्चात मंत्री श्री खराड़ी ने सूचना केंद्र परिसर स्थित वाचनालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से भी संवाद किया। उन्होंने वाचनालय में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए उपनिदेशक जनसंपर्क को निर्देश दिए कि यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सफल होने वाले अभ्यर्थियों का भी डेटाबेस रखें ताकि अन्य अभ्यर्थियों को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने विद्यार्थियों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने सपनों को पूरा करें राज्य सरकार आपके उत्थान के लिए संवेदनशील है और निरंतर प्रयत्नशील है।
