निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए बाराबंकी रवाना हुआ चिकित्सकों का दल


उदयपुर, । श्रीराम वन कुटीर आश्रम हंडिया कोल जंगल, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर के लिए उदयपुर से 88 सदस्यीय चिकित्सा दल मंगलवार 21 जनवरी को बीएन स्कूल स्थित महाराणा भूपाल प्रतिमा के सामने से प्रातः 8 बजे रवाना हुआ। इस दल को एसीबी के डीआईजी आईपीएस राजेन्द्र प्रसाद गोयल, शांतिलाल चपलोत, समाजसेवी प्रमोद सामर, धर्मनारायण जोशी, सीए अनिल शाह आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रोफेसर एसके सामर, रमेश पुरोहित, संपत बराला, प्रताप सामोता, दिनेश सिसोदिया, चंद्रकला पालीवाल, हीरालाल खटीक, दीपक पोद्दार, रामलाल अग्रवाल, भारतीय लोक कला मंडल के रमेश डांगी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।

दल के संयोजक डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि ब्रह्मलीन संत स्वामी रामदास महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ हुए शिविर में लगातार 44 वें वर्ष उदयपुर से चिकित्सा दल अपनी सेवाएं देने रवाना हुआ है। छापरवाल ने बताया कि दल में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कूरज, कपासन सहित आसपास के इलाके के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय-गर्ल एवं सहयोगी स्टाफ शामिल हैं। दल के सभी सदस्य छुट्टियां लेकर अपने खर्च पर शिविर में 14 फरवरी तक सेवा देने के लिए रवाना हुए। शिविर में बाराबंकी के अति पिछड़े इलाके के लोगों के हर्निया, हाइड्रोसिल, बच्चेदानी, पाइल्स एवं मोतियाबिंद के रोगियों का उपचार किया जाएगा। यहां बनने वाले अस्थाई ऑपरेशन थियेटर में 6 ओटी टेबल पर पूर्व चयनित एवं संबंधित जाँच, प्रीओपरेटिव जाँचे कर लगभग 3000 ऑपरेशन कर रोगियों को राहत दी जाएगी।

Next Story