ब्राह्मण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह 21 को

ब्राह्मण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान का वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह 21 को
X

उदयपुर, । ब्राह्मण बड़ा नागदा समाज कल्याण संस्थान की ओर से बड़ा नागदा ब्राम्हण समाज की प्रतिभाओं के प्रोत्साहनार्थ वर्ष 2025 का वार्षिक सम्मान समारोह रविवार, 21 दिसंबर को प्रातः 10.15 बजे उदयपुर शहर के समीप बेदला माता जी मन्दिर के पास स्थित धाकड गार्डन में किया जाएगा।

समाज के अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस समारोह में वर्ष 2024 व 2025 की अवधि में विषेष योग्यता प्राप्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके संबंध में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक व अधिस्नातक परीक्षा वर्ष 2024 व 2025 में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण बालक-बालिकाएं, पीएचडी उपाधि धारक, शिक्षा, खेलकूद, साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व प्रशासनिक आदि क्षेत्रो में राज्य या राष्ट्र स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि एवं पुरूस्कार प्राप्त करने वाली प्रतिभाएं, प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर नियुक्ति व पदोन्नति प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिनिधि, 80 वर्ष व अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज हित मे विशिष्ट योगदान देने वाले भामाशाहों को सम्मानित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा व रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समाज हित में आगामी वर्ष की कार्ययोजनाओं के साथ विकास के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

Next Story