1008 गिरनारी वाले नेमिनाथ भगवान का मंगलगान, जैनत्व संस्कार समारोह सम्पन्न

उदयपुर,। 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नेमिनाथ कालोनी सेक्टर 3 में जैनत्व संस्कार के तहत बुधवार को प्रात: 7 बजे जिनेन्द्र भगवान् का अभिषेक शांतिधारा की प्रभु परमात्मा से प्रार्थना की है भगवान् जो जीव इस संसार में आया वह अपने जैनत्व संस्कार अपने जीवन पालन करता रहे। समस्त जैनत्व संस्कार विधी विधान पं. अंकित जैन शास्त्री के निदेशन में हुआ। उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि जैनत्व संस्कार की परम्परा निभाई है इस जैन धर्म और जैन संस्कार की प्रभवना करते हुए महावीर चैत्यालय महिला मण्डल की महिलाओं ने नेमिनाथ बाबा की भक्ति और मंगलगान किया। इस कार्यक्रम महिला मण्डल अध्यक्ष अर्चना पटवारी, सवित्री टाया, रंजना टाया, आशा जस्सीगोत, ऊषा मेहता, साधना कचरावत, चन्द्रकला, आदि महिलाओं ने मिलकर इस उत्सव को महोत्सव बना दिया। बीसा नरसिंहपुरा तेरापंथ समाज के अध्यक्ष पारस सिंघवी आदि समस्त कमेटी ने जैनत्व संस्कार की अनमोदना की।
