आचार्य भिक्षु त्रि-जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में वर्ष 2026 के कैलेण्डर का विमोचन

उदयपुर। तेरापंथ धर्म संघ के आध्य प्रवर्तक आचार्य भिक्षु के त्रि-जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विक्रम संवत् 2082-83 वर्ष 2026 का वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन न्यू बापूबाजार स्थित एलबीएस सभागार में श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फे्रस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में किया गया।
फत्तावत ने बताया कि श्वेताम्बर जैन समाज में आचार्य भिक्षु ने तेरापंथ धर्म संघ की स्थापना की थी। उस महामना की त्रि-जन्मशताब्दी को भिक्षु चेतना वर्ष के रूप में पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। जिसका स्लोगन है ‘दृढ़ निष्ठा से करें प्रयास, हो सद्ज्ञान, चरित्र विकास’ । हाल ही में आचार्य महाश्रमण ने भिक्षु चेतना वर्ष का द्वितीय चरण पाली जिले के कंठालिया गांव में 13 दिवसीय आयोजन के रूप में सम्पन्न किया। जो आचार्य भिक्षु की जन्मस्थली है।
उक्त कैलेण्डर में आचार्य भिक्षु के सम्पूर्ण जीवन चरित्र को एवं उनके व्यक्तित्व कृतित्व को दर्शाया गया है। कैलेण्डर विमोचन के अवसर पर कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, विनोद माण्डोत, दीपक सिंघवी, मनोहर बापना, जय चौधरी, जय पोरवाल, वैभव चौधरी, संदीप कोठारी, यश परमार, आयुष वक्तावत, तनिषा दोशी सहित समाज के श्रावक उपस्थित थे।
