श्री देहात दिगंबर जैन चित्तौड़ा समाज सेवा संस्थान के कैलेंडर का विमोचन

श्री देहात दिगंबर जैन चित्तौड़ा समाज सेवा संस्थान के कैलेंडर का विमोचन
X

उदयपुर, । श्री देहात दिगंबर जैन चित्तौड़ा समाज सेवा संस्थान के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन शुक्रवार को पहाड़ा स्थित श्री पद्मप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर परिसर के देहात भवन में किया गया। प्रवक्ता संजय जैन गुडलिया ने बताया कि कैलेण्डर विमोचन पायड़ा जैन मंदिर में चातुर्मास कर रही आर्यिका नमनश्री माताजी एवं आर्यिका विनयप्रभा माताजी की निश्रा में सकल दिगंबर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, मुख्य विमोचनकर्ता राजेंद्र कुमार, धनराज गुडलिया एवं समस्त देहात दिगंबर जैन चित्तौड़ा समाज एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने श्री देहात दिगंबर जैन चित्तौड़ा समाज सेवा संस्थान के वर्ष 2026 के कैलेण्डर का विमोचन किया। अध्यक्ष राजेश परतियोत ने बताया कि समाज के कैलेंडर में जैन समाज के सदस्यों नम्बर व सहित अन्य जानकारी व जैन तिथि दर्पण, पंचांग सहित कई प्रकार की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक जाप से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत अध्यक्ष राजेश परतियोत ने किया तथा आभार महामंत्री भंवरलाल सिंयावत ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर परम संरक्षक सुंदरलाल नवाणिया, समाज सेठ धनराज सकावत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुशील नवाणिया, महामंत्री विजय गुडलिया, महिला मंडल अध्यक्ष डॉ प्रियंका राणावत, महामंत्री प्रिया चिबोडिय़ा, मुख्य संयोजिका सपना परतियोत सहित समाज के सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Tags

Next Story