ग्रामीण अंचलों तक पहुंच रहा सुशासन का संकल्प,मगवास में जमी जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल

उदयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुशासन के संकल्प को धरातल पर साकार करने की दिशा में उदयपुर जिला प्रशासन निरंतर सक्रिय है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित दौरे कर आमजन की समस्याओं को सीधे सुनने की पहल की जारही है।
शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने झाड़ोल पंचायत समिति की मगवास ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की। जाजम पर बैठकर उन्होंने ग्रामीणों की परिवेदनाएं पूरी तसल्ली और संवेदनशीलता के साथ सुनीं। जन-अभाव अभियोग से जुड़ी समस्याएं ग्रामीणों ने खुलकर रखीं, जिनका मौके पर ही संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
प्रशासनिक मुखिया को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने इसे प्रशासन की जन-संवाद और जन-समस्या समाधान की सकारात्मक पहल बताते हुए सराहना की। रात्रि चौपाल के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, राजस्व एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े मामलों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।इस दौरान सामुदायिक भवन निर्माण, खेल मैदान, रात्रिकालीन बिजली कटौती, रोडवेज बस कनेक्टिविटी, मोबाइल नेटवर्क समस्या, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्पीड ब्रेकर स्थापित करने, पेयजल में फ्लोराइड की समस्या को दूर करने समेत विभिन्न विभागों से जुड़े एक दर्जन से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवाद के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही विकास कार्यों से सम्बंधित प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, झाड़ोल एसडीएम कपिल कोठारी, तहसीलदार सीताराम बोलीवाल, बीडीओ जितेंद्र सिंह राजावत, एवीवीएनएल एसई के आर मीणा, सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य, पीएचईडी एसई रविन्द्र चौधरी, आईसीडीएस उपनिदेशक नंदलाल मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
