दसा नरसिंहपुरा समाज ने वर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन

दसा नरसिंहपुरा समाज ने वर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन
X

उदयपुर, । दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा युवा परिषद द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम हिरण मगरी सेक्टर 5 स्थित श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित हुआ। युवा परिषद मंत्री महावीर लुणदिया ने बताया की इस कार्यक्रम में मेवाड़ वागड़ प्रांतीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल बोहरा, छात्रावास मंत्री शीतल कुमार डूंगरिया, समाज के अध्यक्ष सुमति प्रकाश वालावत, महामंत्री रमेश चंद्र केरोत, युवा परिषद के अध्यक्ष अभिषेक भावोत व सभी विज्ञापन दाताओं की उपस्थिति रही। सभी का युवा परिषद द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों व विज्ञापन दाताओं द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया गया। वार्षिक कैलेंडर में प्रतिवर्ष सामान्य जानकारी के अलावा उदयपुर के विभिन्न जैन मंदिरों की जानकारी, उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत स्थाई और अस्थाई समाज सदस्यों की सूची का संपर्क नंबर के साथ प्रकाशन किया जाता है। महासभा अध्यक्ष ने उदयपुर में होने वाले आगामी युवा सम्मेलन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार एवं धन्यवाद मंत्री महावीर लुणदिया द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अशोक बोहरा, विपिन डुंगरिया, कुंदन पचौरी, दिनेश रोडावत, मनोज उदयपुरिया, अक्षय फान्दोत, प्रवीण बोहरा, विकास डूंगरिया, हेमंत वागावत, प्रकाश लुणदिया, पदम केरोत, आशीष सिंघवी, किरण पटवा, अमन लालावत, महिला परिषद अध्यक्ष सुधा बोहरा, मंत्री जया जेतावत सहित कई सदस्यों की उपस्थिति रही ।

Tags

Next Story