डीएमएफटी स्वीकृत योजनाओं पर जिला कलक्टर सख्त, समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश

डीएमएफटी स्वीकृत योजनाओं पर जिला कलक्टर सख्त, समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश
X

उदयपुर । डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फाउंडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। डीएमएफटी के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिन कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है उनमें से शेष तकनीकी स्वीकृति के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाएं ताकि वित्तीय स्वीकृति जारी की जा सके। जिनकी वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है उनकी टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए कार्यों को धरातल पर लाएं। कोटड़ा के दो स्कूल भवन वन विभाग की भूमि पर अवस्थित होने से इनके नवनिर्माण के लिए वन विभाग की ओर से स्वीकृति शीघ्र जारी करने को कहा। इसी प्रकार के अन्य प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए। उन्होने उन प्रगतिरत कार्यों, जिनकी समयावधि पूर्ण हो चुकी है, उन्हे जल्द से जल्द पूरे कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए।

होगी थर्ड पार्टी ऑडिट

जिल कलक्टर ने कहा कि डीएमएफटी के तहत स्वीकृत कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता परखने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट करवाई जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर सरकार इमारतों के जीर्णाद्धार एवं नवनिर्माण के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, ग्रामीण कोषाधिकारी डॉक्टर प्रीति वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story