डिस्ट्रिक्ट कॉ-ऑपरेटिव डवलपमेंट कमेटी की बैठक 7 को

By - vijay |5 Jan 2026 6:30 PM IST
उदयपुर, । डिस्ट्रिक्ट कॉ-ऑपरेटिव डवलपमेंट कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 7 जनवरी मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में होगी। बैठक में केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव की भागीदारी प्रस्तावित है।
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां तथा संयोजक सदस्य लोकेश जोशी ने बताया कि बैठक में जिले की सहकारी संस्थाओं के सशक्तिकरण, पेक्स के बहुउद्देशीय विकास, नई योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की जाएगी। डीसीडीसी के सभी सदस्यों से समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।
Next Story
