जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने केंद्रीय कारागृह का मासिक किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने केंद्रीय कारागृह का मासिक किया निरीक्षण
X

उदयपुर,। सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान मे ज्ञान प्रकाश गुप्ता जिला एवं सेशन न्यायाधीश (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर) द्वारा केंद्रीय कारागृह उदयपुर का मासिक औचक निरीक्षण किया।

एडीजे कुलदीप शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह उदयपुर के मासिक निरीक्षण के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, अपील चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात, एस टी डी, वी सी से पेशी इत्यादि की जानकारी ली गई । निरीक्षण के दौरान अधीक्षक केंद्रीय कारागृह उदयपुर राजपाल सिंह उपस्थित रहे । मासिक निरीक्षण के दौरान बंदीजन की अपील एवं निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में विशेष निर्देश प्रदान दिए गए ।

Next Story