जिला स्तरीय प्रदर्शनी का समापन

जिला स्तरीय प्रदर्शनी का समापन
X

उदयपुर, । राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में सूचना केंद्र परिसर में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हुआ। प्रदर्शनी के तीन एवं अंतिम दिन विविध विद्यालयों के बच्चों, अधिकारियों सहित आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उपनिदेशक जनसम्पर्क गौरीकान्त शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, विकास कार्यों, नवाचारों तथा जनहित में किए गए निर्णयों को आकर्षक पैनल, चार्ट, बैनर अिद माध्यमों के जरिए प्रदर्शित किया गया। युवाओं और विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में दर्शाई गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना और नागरिकों को योजनाओं से जोड़ना रहा। 16 दिसम्बर से प्रारंभ हुई प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ली। वहीं कई योजनाओं में लाभ, पात्रता आदि के बारे में भी जाना।

Next Story