जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ व विकास पुस्तिका का विमोचन मंगलवार को

उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को सूचना केंद्र परिसर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके साथ ही जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि 16 से 18 दिसम्बर तक चलने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार दोपहर 12.15 बजे मोहता पार्क के समीप स्थित सूचना केंद्र की कला दीर्घा में होगा। प्रदर्शनी उद्घाटन के बाद जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा।

उप निदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को आमजन के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदर्शनी में उदयपुर जिले में हुए विकास कार्यों, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, नवाचारों और विकास परियोजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी, जिससे आमजन को सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की प्रगति से अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर जिला विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा, जिसमें जिले में हुए प्रमुख विकास कार्यों, योजनागत प्रगति, अधोसंरचना विकास, सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों का समग्र विवरण शामिल किया गया है।

Next Story