जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर को

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 22 दिसंबर को
X


उदयपुर । राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पानेरियों की मादड़ी में सोमवार को सुबह 8 बजे आयोजित होगा। आयोजन की पूर्व तैयारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय उदयपुर लोकेश भारती की अध्यक्षता व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल व देशपाल सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें संबंधित प्रतियोगिता प्रभारी निर्णायक एवं कार्मिकों को अलग-अलग प्रभार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सत्यनारायण सुथार ने बताया कि महोत्सव में एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, एकल लोक गायन, कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण एवं लुप्त होती हुई कलाओं का प्रदर्शन होगा। प्रतियोगिता में भपंग, मोरचंग खड़ताल, कठपुतली, रमत, फड़ आदि 22 प्रकार की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा जिला स्तर के विजेताओं का संभाग स्तर पर प्रदर्शन मंगलवार को संभाग स्तरीय महोत्सव में इसी परिसर में आयोजित होगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू माली ने सभी का स्वागत करते हुए परिसर की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया।

Tags

Next Story