सहकार से साकार होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना

सहकार से साकार होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना
X


उदयपुर, । उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से 72वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकार सप्ताह के तहत मंगलवार को संवाद एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद सामर रहे। उदयपुर डेयरी अध्यक्ष डाल चन्द डांगी, संयोजक गिरिराज शर्मा एवं श्रीमति वीना विशिष्ट अतिथि रही। प्रारंभ में प्रबंध निदेशक डॉ विमलेश राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सहकार सप्ताह के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के सहकार सप्ताह का मूल ध्येय कॉपरेटिव एज व्हीकल फोर आत्मनिर्भर भारत रखा गया है। सहकार सप्ताह का सहकारिता के क्षेत्र में विशेष महत्त्व है। इस सप्ताह में विभिन्न दिवसों को समारोहपूर्वक आयोजित कर तथा सहकारिता के विभिन्न कार्यक्रमों से जनसाधारण को अवगत कराकर सहकारिता से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

मुख्य अतिथि श्री सामर ने कहा कि सहकार से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहकारिता के बढ़ते महत्त्व को देखते हुए सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को सहकारिता आंदोलन के सिद्धांतों, रीति-नीतियों व कार्यक्रमों से अवगत कराया जाना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोग सहकारी आंदोलन से जुड़कर लाभान्वित हो सकें।

कार्यक्रम में संघ से जुड़े पशुपालक, बूथ एजेंट, बीएमसी धारकों सहित लगभग 250 लोगों ने भाग लिया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनका अभिनंदन किया गया।

Next Story