श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में हुआ आयोजन

उदयपुर, । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में 100 फिट रोड स्थित आदिनाथ भगवान मंदिर में शनिवार को सत्तरभेदी पूजा व ध्वजा परितर्वन का आयोजन हुआ। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय महाराज, साध्वी जय दर्शिता, साध्वी कीर्तिरेखा श्रीजी की निश्रा में सुबह 7.45 बजे पूजा एवं ध्वजा परिवर्तन हुई। जिसमें पाश्र्व वल्लभ महिला मण्डल की बहिनों ने सत्तरभेदी की पूजा पढ़ाई गई। उसके बाद भगवान की अंग रचना की गई। इस दौरान आदिनाथ भगवान के विभिन्न भक्ति गीतों पर मौजूद श्रावक-श्राविकाएं झुम उठे एवं भगवान के जयकारें लगाए। उसके बाद सभी श्रावक-श्राविकाओं का सामूहिक नवकारसी का आयोजन हुआ। आयोजन में आए श्रावक-श्राविकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। नाहर ने बताया कि ध्वजा परिवर्तन का लाभ उमा-बसंती लाल मारवाड़ी परिवार ने लिया। इस दौरान राजेश जावरिया, कुलदीप नाहर, अशोक जैन, सतीश कच्छारा, गोवर्धन सिंह बोल्या, यशवंत पोरवाल, अक्षय पगारिया, हिमांशु जैन, दिनेश बापना, प्रकाश नागोरी, हेमंत कोठारी, रमेश सिरोया, श्रेयांश पोरवाल आदि मौजूद रहे।