जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह 1 को

उदयपुर, । नीति आयोग के निर्देशानुसार आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान के तहत सम्मान समारोह 1 अगस्त शुक्रवार को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार उदयपुर में जिला कलक्टर नमित मेहता के आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत 28 जून 2024 से 28 सितम्बर 2024 तक नीति आयोग द्वारा 6 संकेतकां को सेच्यूरेट करने के लक्ष्य प्रदान किए गए थे। उदयपुर जिले के खेरवाड़ा ब्लॉक में उल्लेखनीय कार्य करने पर गत दिनों जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेरवाड़ा को गोल्ड मैडल प्रदान किया था। जिला स्तरीय सम्मान समारोह में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने में विशेष भूमिका निभाने वाले ब्लॉक स्तरीय अधिकारियां एवं फ्रंटलाईन वर्क्स को सम्मानित किया जाएगा।

Tags

Next Story