कथक गत भाव और शास्त्रीय गायन की उम्दा जुगलबंदी ने श्रोताओं को किया भाव विभोर

कथक गत भाव और शास्त्रीय गायन की उम्दा जुगलबंदी ने श्रोताओं को किया भाव विभोर
X

उदयपुर। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में विगत दिवस शास्त्रीय संगीत गोष्ठी एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर के जाने-माने शास्त्रीय वायलिन बांसुरी एवं तबला प्लेयर जीवन लाल कालेट थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय संस्कृति शास्त्रीय संगीत मोबाइल की दुनिया से एक बेहतर विकल्प रचनात्मक कार्यों के लिए हो सकता है। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि संगीत प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए गुण भंडारी चयनित हुई। सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार वृति भंडारी को दिया गया। शास्त्रीय संगीत गोष्ठी की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य कत्थक से हुई। जिसमें संस्थान की छात्राओं ऋषिका सुखवाल नीति चतुर्वेदी निकिता अग्रवाल यशस्श्री अग्रवाल धानवी जैन देमिरा सर्वप्रथम विलंबित तीन ताल में तत्काल, तोडे गत भाव हस्तक प्रस्तुत किया । तबले के साथ जुगलबंदी ने सभी उपस्थित सभी श्रोताओं को भावविभोर किया। नवोदित कलाकार प्रभात गरासिया ने राग दुर्गा मध्य लय एक ताल और ट्रुत एक ताल में आलाप ताने एवं लयकारी की प्रस्तुति दी। हारमोनियम पर संगत शास्त्रीय संगीत के विशेषज्ञ महेंद्र कुमार वर्मा ने और तबले पर संगत संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में वंशिका कुमावत आराध्या वैष्णव सौम्य जैन- नितिन लोहार अंकित नारायण सालवी हरित जैन हरिहर दाधीच पवन कुमार मेहता नौमित निरोध जोशी आदि कई विद्यार्थियों ने गायन वादन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने किया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि जीवन लाल कालेट को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई।

Tags

Next Story