उदयपुर में इंडिया स्किल प्रतियोगिता-2025 का पहला चरण जिला स्तरीय परीक्षा रविवार को

X
By - vijay |20 Dec 2025 6:50 PM IST
उदयपुर, । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में इण्डिया स्किल प्रतियोगिता-2025 के प्रथम चरण के अन्तर्गत जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उक्त परीक्षा रविवार को प्रातः 11 से 12 बजे तक आयोजित होगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक (प्रशि.) के.जी. पानेरी ने बतया कि जिला स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में उदयपुर जिले की 19 विभिन्न स्किल्स के लिए प्रतियोगिताएं होगी, जिनमें जिले के कुल 80 अभ्यर्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं की तकनीकी दक्षता और व्यावसायिक कौशल को पहचानना एवं प्रोत्साहित करना है। जिला स्तरीय परीक्षा का आयोजन जिला कलक्टर महोदय के मार्गदर्शन में राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
Next Story
