वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ताकाजी बावजी मंदिर में पांच दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ताकाजी बावजी मंदिर में पांच दिवसीय अनुष्ठान संपन्न
X

उदयपुर जिले के मावली उपखंड के ईन्टाली गांव स्थित ताकाजी बावजी मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ अनुष्ठान का भव्य आयोजन किया गया। पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत पंडितों द्वारा नियमित पूजा-अर्चना, अभिषेक, हवन और मंत्रोच्चार किए गए, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।

मंदिर के भोपाजी पन्नालाल प्रजापत ने बताया कि ताकाजी बावजी मंदिर की क्षेत्र में गहरी आस्था और मान्यता है। आयोजन के दौरान विधि-विधान से पूजन के पश्चात मंदिर की मुख्य ध्वजा और गादी भी चढ़ाई गई। पांचों दिन श्रद्धालुओं के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन मंडलियों ने भक्ति रस की धारा बहाई।

मुख्य यजमान गेहरीलाल प्रजापत ने बताया कि पांच दिवसीय अनुष्ठान समारोह को लेकर ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। इंटाली गांव सहित आसपास के विभिन्न गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजन के पंचम और अंतिम दिन वैदिक अनुष्ठानों के समापन के साथ महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

प्राण प्रतिष्ठा के इस धार्मिक आयोजन से गांव में धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश गया तथा श्रद्धालुओं ने ताकाजी बावजी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सोहनलाल पुष्करणा, शांतिलाल लौहार, रूपलाल माली,देवनाथ योगी, शांतिलाल पुष्करणा,वरदीचंद पीपाड़ा, खेमराज प्रजापत, रामचंद्र जणवा, रमेश प्रजापत, रोशन प्रजापत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Next Story