धर्म का फल तप और भक्ति से ही मिलता है : साध्वी जयदर्शिता

धर्म का फल तप और भक्ति से ही मिलता है : साध्वी जयदर्शिता
X

उदयपुर,। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में कलापूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास संपादित हो रहा है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे साध्वियों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन ग्रंथ की पूजा-अर्चना की। नाहर ने बताया कि बाहर से दर्शनार्थियों के आने का क्रम निरन्तर बना हुआ है, वहीं त्याग-तपस्याओं की लड़ी जारी है।

नाहर ने बताया कि पुण्य श्रावक सामायिक का स्टेज प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों एवं विभिन्न मण्डल की महिलाओं द्वारा पुण्य श्रावक पर आधारित सुन्दर नाटिका का मंचन किया गया। साथ ही सभी श्रावक-श्राविकाओं से सामूहिक सामायिक का पाठ किया। पुण्य श्रावक पर आधारित नाटिका ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। धार्मिक और नैतिक मूल्यों पर आधारित इस नाट्य प्रस्तुति ने न केवल जैन दर्शन की गहराइयों को उजागर किया, बल्कि मानवता के प्रति समर्पण से रंगारंग सांस्कृतिक गीतो के साथ प्रस्तुत किया।

आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में रविवार को आयोजित धर्मसभा में साध्वी जयदर्शिता श्रीजी ने प्रवचन में बताया कि श्रेणिक महाराज महावीर स्वामी से मिले तो उन्होने अपने अगले भव के बारे में पूछा तो महावीर स्वामी ने उनकों तीन रास्ते बताए। जिस पर चल रह आप मोक्ष को प्राप्त कर सकते है। धर्म का फल बिकाऊ नहीं होता है इसक फल जो तप, भक्ति, आराधना करता है उसको ही मिलता है। महावीर स्वामी ने पुण्याश्रावक से कहा कि आप धर्म के मार्ग पर चलोगे तो अगले जन्म में आप पद्मनाथ भगवान बनेंगे।

कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति चावत, कीर्ति मेहता, देशना नागौरी ने किया। इस अवसर पर कुलदीप नाहर, भोपाल सिंह नाहर, अशोक जैन, पारस पोखरना, राजेन्द्र जवेरिया, प्रकाश नागौरी, दिनेश बापना, अभय नलवाया, कैलाश मुर्डिया, चतर सिंह पामेच, गोवर्धन सिंह बोल्या, सतीश कच्छारा, दिनेश भंडारी, रविन्द्र बापना, चिमनलाल गांधी, प्रद्योत महात्मा, रमेश सिरोया, कुलदीप मेहता, नरेन्द्र सिरोया, रमेश सिरोया, अतिम सिंघवी, निर्मल जैन नाई वाले, विनोद मेहता, अंकुर मुर्डिया, अभय नलवाया आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story