उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने किया शिल्पग्राम का भ्रमण

उदयपुर, । उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार सायं शिल्पग्राम का भ्रमण किया साथ ही बंजारा मंच पर लोक कलाओं की प्रस्तुतियां देखी।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार सायं शिल्पग्राम का भ्रमण किया। सर्वप्रथम उनका शिल्पग्राम मुख्य द्वार पर कलाकारों द्वारा तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। उसके बाद पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के उप निदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। स्वागत के बाद उनको शिल्पग्राम का अवलोकन कराया गया। वहां प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की पारंपरिक झोपड़ियों, स्कल्पचर पार्क, ग्रामीण परिवेश तथा वहां स्थित हस्तशिल्प स्टॉलों के साथ ही आगामी दिनों में आने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियों के बारे में बताया। इसके बाद बंजारा मंच पर लोक कलाकारों द्वारा दी गई लंगा मांगणियार, कालबेलिया, भपंग, पावरी आदि लोक संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देखी तथा कलाकारों से संवाद कर उनके साथ सामूहिक छायाचित्र भी खिंचवाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहिता दीक्षित ने किया।
इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की उपायुक्त निरमा विश्नोई, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के कार्यक्रम अधिशाषी हेमंत मेहता, दयाराम सुथार, सिद्धांत भटनागर, दीपक नवलखा, महेन्द्र सिंह गहलोत, कन्हैयालाल डांगी, निखिल वर्मा, उदयसिंह कितावत, पूजा, मुकुल तथा केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
