"26 जनवरी से मेवाड़ में ऐतिहासिक राष्ट्रीय अग्निशमन टूर्नामेंट, रचेगा नया कीर्तिमान

उदयपुर, । 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी से लेकसिटी में देश के अग्निशमन सेवा से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का राष्ट्रीय स्तर का भव्य, गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक टूर्नामेंट आयोजित होगा। आज़ाद भारत के इतिहास में यह पहला अवसर होगा, जब अग्निशमन सेवा के समर्पित कार्मिकों के लिए इस प्रकार का राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से 1 हजार 500 से अधिक अग्निशमन अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। यह आयोजन न केवल अग्निशमन सेवाओं में कार्यरत वीर कर्मियों के सम्मान का प्रतीक बनेगा, बल्कि साहस, सेवा और समर्पण की परंपरा को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करेगा।
इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उन वीर अग्निशमन कर्मियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है, जो हर आपदा और संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से आमजन में अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सतर्कता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
1 हजार 500 सौ से अधिक अग्निशमन कार्मिकों की सहभागिता
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश के कोने-कोने से 1 हजार 500 से अधिक अग्निशमन कार्मिकों की सहभागिता रहेगी। प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनकी शारीरिक दक्षता, व्यावसायिक कौशल, टीम भावना, अनुशासन एवं त्वरित निर्णय क्षमता का प्रदर्शन होगा। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, आर्म रेसलिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, कुश्ती, मस्टर, सीढ़ी दौड़, सहित “सबसे ताकतवर अग्निशामक” एवं “अल्टीमेट फायर फाइटर” जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। ये प्रतियोगिताएं महाराणा प्रताप खेल गांव, फील्ड क्लब एवं लवकुश स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह फील्ड क्लब उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अग्निशमन विभाग के उच्चाधिकारी एवं विभिन्न राज्यों से आए अग्नि पुरुष उपस्थित रहेंगे। मशाल प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जो साहस, कर्तव्य और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक होगी।
जोर शोर से चल रही तैयारियां
चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दी गई हैं। प्रतिभागियों के ठहराव, भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता एवं अग्नि सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। संबंधित सभी विभागों के बीच पूर्ण समन्वय स्थापित किया गया है। आयोजन के दौरान सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
